’भारत का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, August 26, 2021

’भारत का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

मण्डला - जिला विधिक सहायता अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश मान, श्रीमान आर.एस. शर्मा के निर्देशन में एवं डॉ0 प्रीति श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत का अमृत महोत्सवकार्यक्रम के अंतर्गत सेंटर फार एडवांश रिसर्च एड डेवलपमेंट सेन्टर में आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन योजनांतर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय डॉ० प्रीति श्रीवास्व जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला श्री पंकज चौरसिया पैरालीगल वालेंटियर, ग्रामीणजन, लोकेश उपमन्यु कार्ड जिला समन्वयक, शरद बरमैया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी श्री मनीश मिश्रा, एवं रोहित श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

डॉ० प्रीति श्रीवास्वत पर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भारत का अमृत महोत्सवकार्यक्रम के संबंध में बताया और आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन योजनांतर्गत आदिवासियों के अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से न्याय प्राप्त करने का अधिकार है, कोई भी व्यक्ति अपनी गरीबी, अशिक्षा या अज्ञानता के कारण न्याय पाने से वंचित न रहे, इसी कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना के अर्न्तगत पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही उक्त शिविर में पीड़ित प्रतिकर योजना एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।


No comments:

Post a Comment