आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव जी - राकेश तिवारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 20, 2021

आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव जी - राकेश तिवारी

मण्डला - देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की जयंती पर जिले भर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हिमांचल झारिया ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्व राजीव जी की जयंती के अवसर पर उनका स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर के गांधी मैदान में उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राजीव स्मरण सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने कहा कि देश का कण कण सदैव राजीव जी की शहादत का ऋणी रहेगा। देश मे शांति स्थापना के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज का भारत राजीव जी की देन है, देश मे कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत और मोबाइल युग का प्रारंभ राजीव जी की दुरदृष्टिता का ही परिणाम है। उन्होंने देश के युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मतदान करने का अधिकार देकर देश के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की। राजीव जी युगदृष्टा थे उन्होंने देश को एक नया विजन दिया। आज उनकी जयंती पर उनका स्मरण करके हम उनके योगदानों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं। 

राजीव जी की स्मृति में किया वृक्षारोपण

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के महात्मा गांधी मैदान में राजीव जी की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया। फलदार और छायादार पौधों के रोपण के साथ ही इनकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया गया।  जिलाध्यक्ष एड राकेश तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष अमित शुक्ला, इंद्रा सोनवानी, वंदना कछवाहा, आशीष जैन, राहुल सिंगौर सहित अन्य कांग्रेस जनों ने पौधे लगाए।

युवक कांग्रेस ने किया रक्तदान-युवाओं ने ली सदस्यता

हममें हैं राजीव कार्यक्रम के तहत जिला युवक कांग्रेस ने राजीव जी की स्मृति में रक्तदान किया। युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीव्ही व प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के आव्हान पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जैन, विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंगौर के नेतृत्व में जिले भर में युवाओं ने रक्तदान किया। जिला मुख्यालय में 15 यूनिट रक्तदान कर युवाओं ने जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प लिया। इसी के साथ जिला मुख्यालय में 40 युवाओं ने युवक कांग्रेस की सदस्यता ली वहीं बिछिया निवास विधानसभाओं में भी युवाओं की सदस्यता करवाई गई।  

ये रहे उपस्थित

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति पूर्णिमा शुक्ला, संतोष मिश्रा, शिवराज कछवाहा, राजेश कछवाहा, संतोष दुबे, रवि ठाकुर, सुभाष नामदेव, दिनेश कछवाहा, अमित शुक्ला, चन्द्र मोहन सराफ, सतीश झरिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष आशू जैन, विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंगोर, कुलदीप कछवाहा, इंद्रजीत भंडारी, अमित पांडे, छवि कछवाहा, शेख अतीक सब्बू, नंदू भाईजान, विवेक दुबे, सुभाष पांडेय, जीतराज कछवाहा, हनी बर्वे, बाबा दुबे, प्रणय भंडारी, शिवम् तिवारी, राहुल श्रीवास, शशांक जंघेला, श्रीमति शकुन जंघेला, इंद्रा सोनवानी, वंदना कछवाहा अनीता चंदेल, वंदना सोनी, रेशमा अल्वी, रेखा महोविया सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन व युवा साथी उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment