युवक के रास्ते में 3 हजार गुमे रुपयों को लौटाकर कोतवाली थाना पुलिस ने किया देश भक्ति जनसेवा के स्लोगन को चरितार्थ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, August 25, 2021

युवक के रास्ते में 3 हजार गुमे रुपयों को लौटाकर कोतवाली थाना पुलिस ने किया देश भक्ति जनसेवा के स्लोगन को चरितार्थ

मण्डला - पुलिस विभाग वैसे ही तरह तरह से लोगों की समस्याओं को दूर करती आई है. चाहे वह पारिवारिक कलह को सुलझाना हो या फिर किसी की चोरी की हुई मूल्यवान वस्तुओं को बरामद करके उसके मालिक को वापस करना हो या फिर चाहे किसी गुमशुदा को उसके परिजनों से मिलाना हो हर प्रकार से पुलिस अपने कर्त्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहती ही है इस बीच एक बार फिर कोतवाली थाना मण्डला की पुलिस ने गरीब व्यक्ति के गिरे हुए पैसों को उसे लौटाकर देश भक्ति जन सेवा की न केवल मिसाल प्रस्तुत की है बल्कि इसे चरितार्थ भी किया है. जानकारी के अनुसार थाने से संबंधित कार्यों को पूरा करके वापस मण्डला की ओर आ रहे आरक्षक शेरसिंह, प्रधान आरक्षक नीरज मिश्रा को फूलसागर और सकरी के बीच सड़क पर 3000 रुपये पड़े दिखे जिसे इन्होंने उठा लिये और संबंधित को ढूंढकर लौटाने का निर्णय लिया और आगे बढ़ गये. कुछ ही दूर चलने पर एक व्यक्ति सड़क पर कुछ ढूंढता हुआ दिखाई दिया और पूछने पर अपना नाम नारायण सिंगरौरे नारायणगंज निवासी बताया और अपने 3000 रुपये गुम जाने की बात कही और पुलिस कर्मियों ने उसके पैसे उसे लौटा दिया. गुमे हुए पैसों को वापस पाकर नारायण की खुशी का ठिकाना न रहा उसने पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि वाकई में पुलिस जनता की सेवा कर रही है.

 

No comments:

Post a Comment