कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान अधिकारियों के दायित्व निर्धारित, कलेक्टर ने जारी किये दिशा-निर्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, August 22, 2021

कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान अधिकारियों के दायित्व निर्धारित, कलेक्टर ने जारी किये दिशा-निर्देश

मण्डला - 25 एवं 26 अगस्त को होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में कलेक्टर हर्षिका सिंह अधिकारियों के दायित्व निर्धारित करते हुये लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिये हैं। महाअभियान के दौरान 25 अगस्त को 21 हजार लोगों को प्रथम डोज तथा 26 अगस्त को 12 हजार लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जायेगी।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया है कि समस्त सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरपालिका को लक्ष्य के अनुसार अपना माईकोप्लान तैयार कराएं तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी क्षेत्रों में 15-20 सेशन प्वाइंट आनलाईन रखे जाएं, तथा 5-10 मोबाईल यूनिट टीम बीएमओ द्वारा तैयार रखी जावें। सभी बीएमओ स्थाई सेशन एवं मोबाइल टीम हेतु वेरीफायर, कम्प्यूटर एवं आपरेटर की उपलब्धता 24 अगस्त तक पूर्ण करेंगे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णतः जिम्मेदार रहेंगे। सेशन प्लानिंग में यह ध्यान रखें कि ऐसे पंचायतों का चिन्हांकन करें जहां आसानी से लोगों का मोबलाइजेशन हो सके। उक्त संबंध में माईकोप्लान ब्लाकवार जारी करें।  माईकामप्लान की मुनादी एवं प्रचार प्रसार सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारंभ किया जावे। आमजनों के बीच 25 एवं 26 तारीख के महाअभियान का पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जावे। पीओ मनरेगा के द्वारा मनरेगा के हितग्राही, मेट जाबकार्ड धारियों के परिवार जनों हेतु सभी ब्लाक स्तरीय मनरेगा अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन हेतु मोबलाइजेशन किया जावे। पीओ प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा भी प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों एवं उनके परिवारों के बीच अधिक से अधिक मोबलाइजेशन किया जावे। इसी प्रकार स्वच्छ भारत अभियान के हितग्राहियों एवं लाभार्थियों के परिवारजनों का भी मोबलाइजेशन किया जावे। डीपीएम एनआरएलएम द्वारा अपने स्वसहायता समूह की दीदियों को उक्त कार्य से जोडने हेतु मोटीवेट करें एवं अधिक से अधिक संख्या में वे अपने परिवार के साथ वेक्सीनेशन के महाअभियान से जोडें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सहायक आयुक्त आदिवासी जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के सभी शिक्षकों द्वारा उनके सभी एसएमसी के सदस्यों एवं छात्र छात्राओं तथा उनके परिवारजनों को शतप्रतिशत वेक्सीनेशन हेतु मोबलाइज करना सुनिश्चित करें। सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग एवं जीएम सीसीबी द्वारा यह सुनिश्चित करें कि सहकारी  समितियों एवं संस्थाओं से जुड़े किसानों एवं उनके परिवारजनों का वैक्सीनेशन कराया जावे।  जिला खाद्य अधिकारी भी यह सुनिश्चित करें कि अपने पीडीएस दुकानों के हितग्राहियों एवं उनके परिवारजनों के शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाएं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग,पीआईयू ,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पोलिस हाउसिंग बोर्ड एवं जिला हाउसिंग बोर्ड, पीएमजीएसवाय एवं अन्य निर्माण एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि उनके विभागान्तर्गत कार्य कर रहें श्रमिक एवं उनके परिवारजन शतप्रतिशत वेक्सीनेट हों।  महाप्रबंधक उद्योग विभाग एवं श्रम अधिकारी भी यह सुनिश्चित करें कि जिले के सभी उद्योग एवं प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले श्रमिक कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ भी शतप्रतिशत वैक्सीनेट हो। प्रत्येक पंचायत में सीईओ जनपद पंचायत द्वारा वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों की सूची के अनुरूप उस पंचायत के कर्मचारी जैसे सचिव, रोजगार सहायक, आगंनबाडी कार्यकर्ता,सहायिका, कोटवार, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी के बीच लक्ष्य वितरण कर उन छूटे हुए व्यक्तियों को वैक्सीनेशन हेतु मोबलाइजेशन की जिम्मेदारी तय करें। सीईओ जनपद पंचायत 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान हेतु लगने वाले सेशन प्वाईंट पर अपने स्तर से एक-एक प्रभारी नियुक्त करेंगे जो हो रहे वैक्सीनेशन पर सतत् निगरानी रखते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की स्थिति, डाटा ऐंट्री, मोबलाइजेशन के कार्य हेतु जिम्मेदार रहेगा। किसी भी स्थिति में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें। सभी तहसीलदार एव नायब तहसीलदार यह सुनिश्चित करें कि अपने क्षेत्रों में उक्त महाअभियान हेतु मुनादी आदि करवाएं एवं राजस्व अमले द्वारा भी अधिक से अधिक लोगों का मोबलाइजेशन कराया जावे। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद यह सुनिश्चित करें कि जिले में कार्यरत कोरोना वालेंटियर के माध्यम से अधिक से अधिक मोबलाइजेशन का कार्य कराया जावें तथा डीबीसीसीएम श्री दर्पण द्वारा द्वितीय डोज हेतु लंबित व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर लोगों को अपने घरों से सेंटर तक मोबलाईजेशन कराना सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, ईगर्वनेश मैनेजर को निर्देशित करें कि सार्थक लाइट पोर्टल पर नये कोरोना वालेंटियर के पंजीयन की कार्यवाही करें तथा उक्त वालेंटियर के बीच द्वितीय डोज हेतु लंबित व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराकर उन्हें दिनांक 25 एवं 26 अगस्त के महाअभियान हेतु मोबलाईजेशन करवाएं। सभी जिला नोडल अधिकारी माईकोप्लान के अनुरूप अपने-अपने सेक्टर का भ्रमण करें तथा मोबलाइजेशन हेतु 23 अगस्त  को पंचायत स्तर पर गठित काईसिस मैनेजमेंट समिति एवं 24 अगस्त को ग्राम स्तर पर गठित काईसिस मैनेजमेंट समिति के साथ बैठक अनिवार्यतः करते हुए अवगत कराएं। सभी नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रभार की पंचायतों एवं ग्रामों में वैक्सीनेशन से छूटे व्यक्तियों एवं द्वितीय डोज हेतु लंबित व्यक्तियों की सूची अनिवार्यतः प्राप्त करें ताकि उनके मोबलाइजेशन के कार्य अधिक प्रभावी तरीके से किया जा सके। 25 अगस्त को इस महाअभियान हेतु प्रत्येक सेशन प्वाईंट में दीप प्रज्वलन के साथ वेक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कराया जावें।

श्रीमति सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी सेशन प्वाईंट पर बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था एवं पोस्ट वैक्सीन बैठक व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जावे। नगरीय क्षेत्रों में समस्त नगरपालिका अधिकारी अपने निकायों में वार्डवार प्रथम डोज से छटे व्यक्ति एवं द्वितीय डोज हेतु लंबित व्यक्तियों की सूची अनुरूप माईकोप्लान तैयार कराना सुनिश्चित करें।  जिला स्तर पर जिला कंट्रोल रूम को एक्टिव करने हेतु अपर कलेक्टर मण्डला एवं सहायक कलेक्टर मण्डला जिम्मेदार रहेंगे। द्वितीय डोज हेत लंबित व्यक्तियों की सूची के अनुरूप संबंधित को दूरभाष से सूचित करें तथा एनआईसी के माध्यम से वल्क एसएमएस भेंजे। 25 एवं 26 अगस्त के महाअभियान हेतु जिला पंचायत मण्डला में कंट्रोल रूम बनाया जावेगा जिसमें प्रत्येक 1 से 2 घंटे में वैक्सीनेशन की रिपोर्ट ब्लाकवार प्राप्त की जावेगी तथा आवश्यकतानुसार निर्देश प्रसारित किए जावेंगे। डीबीसीसीएम श्री दर्पण यह सुनिश्चित करेंगे कि द्वितीय डोज हेतु लंबित व्यक्तियों की ब्लाकवार सूची मु०कार्य0अधि0 जन0 पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, संबंधित एसडीएम को तत्काल उपलब्ध कराएं। संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में काइसिस मैनेजमेंट समिति एवं अन्य मैदानी अमले को समय से उपलब्ध कराया जा सके। सभी एसडीएम महावैक्सीनेशन अभियान में वेक्सीनेट किए जाने वाले लोगों को आवश्यकतानुसार मोबलाइजेशन हेतु ब्लाक स्तर पर वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित रखेंगे। सभी विकासखण्डों में वैक्सीन की उपलब्धता मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। सभी बीएमओ निधारित टीकाकरण केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से वेक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले के किसी भी सेशन मे वेरीफायर एवं कम्प्यूटर आपरेटर की कमी नही होनी चाहिए। सभी नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित लक्ष्य अनुरूप उनकी आवंटित पंचायतों में मोबलाइजेशन, वैक्सीनेशन एवं डाटा एंट्री आदि सभी व्यवस्थाएं  24 अगस्त तक पूर्ण कर ली जावें। उपरोक्त संपूर्ण महाअभियान हेतु ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी रहेंगें।


No comments:

Post a Comment