यातायात पुलिस ने मनाया सुरक्षा बंधन, रक्षा सूत्र बांध नियमों के पालन करने की दिलाई शपथ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, August 22, 2021

यातायात पुलिस ने मनाया सुरक्षा बंधन, रक्षा सूत्र बांध नियमों के पालन करने की दिलाई शपथ

मण्डला - आमतौर पर पुलिस चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग या चालानी कार्रवाई करते हुए नजर आती है, लेकिन रक्षाबंधन के अवसर पर यातायात पुलिस एक अलग ही रूप में नजर आई। दरअसल रक्षाबंधन के मौके पर एक बहन के लिए भाई का होना कितना जरूरी है यह एहसास दिलाने के लिए ऐसे वाहन चालकों को बड़े प्यार से रोककर राखी बांधी जो दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट नहीं पहने हुए थे। 

यातायात पुलिस के द्वारा बकायदा उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर अपने जीवन की कीमत समझाई गई। यातायात पुलिस ने बताया कि हमारे द्वारा लापरवाह वाहन चालकों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जा रही है,

उन्होंने बहनों से अपील कर कहा है कि वे अपने भाई को राखी बांधते समय उन से वचन ले कि वे यातायात नियमों का पालन करें जिससे अनमोल जीवन बचाया जा सके। यातायात पुलिस के द्वारा किए जाने वाले ऐसे अनोखे प्रयोगों से निश्चित रूप से यातायात के प्रति वाहन चालकों में जागरुकता आएगी।



No comments:

Post a Comment