दर्दनाक हादसा करंट की चपेट में आने से 1 की मौत 1 गंभीर रूप से झुलसा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 11, 2021

दर्दनाक हादसा करंट की चपेट में आने से 1 की मौत 1 गंभीर रूप से झुलसा

मण्डला - मोहगांव विकासखंड के ग्राम खैरी रैयत में तीज का फुलहरा लेकर विसर्जन के लिए नाला जा रहे दो ग्रामीण खेत की मेढ में फैले करंट की चपेट में आ गये। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई। वही दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया है। जिन्हें उपचार के लिए मोहगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से मण्डला अस्पताल रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चाबी के ग्राम खैरी रैयत में गुरूवार को हरितालिका तीज के व्रत के बाद शुक्रवार की सुबह फुलहरा विजर्सन के ग्रामीण समीप के नाला जा रहे थे, प्रफुल्ल भारवे उम्र 22 निवासी खैरी रैयत एवं बुद्ध भारतीय उम्र 58 निवासी खैरी रैयत सबसे आगे चल रहे थे। यहां रास्ते में खेत की मेढ़ के पास बिजली का तार टूटकर जमीन पर पड़ा था, जमीन गीली होने के कारण आसपास करंट फैल गया था। जैसे की दोनो तार के पास मेढ़ पर पहुंचे तो करंट की चपेट में आ गये। इसमें प्रफुल्ल भारवे तार पर ही गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बुद्ध भारतीय गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों के करंट की चपेट में आने के बाद परिवार के अन्य सदस्य रूक गये। यहां पीछे चल रहे परिवार और अन्य लोगों के द्वारा सूझबूझ दिखाई तत्काल बिजली विभाग को कॉल किया और लाइट बंद कराई। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले गये। यहां बुद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद मण्डला अस्पताल रैफर कर दिया गया। प्रफुल्ल को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल मोहगांव पुलिस जांच में जुट गई


No comments:

Post a Comment