मण्डला - बीती रात्रि को मंडला कोतवाली पुलिस के द्वारा
भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब वेन सहित जप्त किया गया हैं। बता दें कि
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम व पतासाजी हेतु सभी पुलिस थाना चौकियो को
पूर्व से ही निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी के मार्गदर्शन में
थाना कोतवाली प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व में कार्यवाही कर बीती रात्रि में गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी
कि महाराजपुर की तरफ से एक सफेद रंग की मारूती वेन कार में दो व्यक्ति अवैध रूप से
देशी शराब व अंग्रेजी शराब लेकर मंडला की ओर आ रहे थे। शराब से लदी वेन के आगे
निगरानी करते हुये दो व्यक्ति मोटर सायकल से चल रहे थे। पुलिस द्वारा नेहरू
स्मारक मंडला में वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान महाराजपुर की
तरफ से लाईट के उजाले में करीब 01.30 बजे एक सफेद रंग की मारूती वेन कार आती दिखी
जिसमें नम्बर प्लेट ना होने से संदिग्ध लगने पर रोककर तालासी ली गई। जिसमें भारी
मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब पाई गई। जिसमे दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जिनसे नाम पता पूछने पर वेन
में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश दीक्षित पिता गुलाब मनोहर दीक्षित उम्र 42 साल निवासी वार्ड क्र. 16 परकोटा थाना कोतवाली जिला
सागर एवं चालक ने अपना नाम संतोष भलावी पिता दमनी लाल भलावी उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिलगी थाना
बम्हनी जिला मंडला का होना बताया गया। जप्त शराब परिवहन के सम्बंध में पूछताछ करने
पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। साथ ही जप्त मारूति वेन के दस्तावेज भी
उपलब्ध नहीं कराया गया। वाहन में रखी शराब के संबंध मे पूछताछ करने पर बताया गया कि
उक्त शराब बम्हनी शराब दुकान से लेकर आ रहें थे। आरोपियों ने बताया कि वेन के
आगे-आगे निगरानी करने के लिए अर्जित राय एवं योगेश सिंह मोटर सायकल से चल रहे थे, जो अवैध शराब विक्रय एवं
परिवहन करने के लिये रास्ता साफ होने का ईशारा एवं निगरानी कर सहयोग कर रहे थे। वाहन को पुलिस के द्वारा
रोकने पर मोटर सायकल मे बैठे अर्जित राय एवं योगेश सिंह मोटर सायकल लेकर भाग गये।
मारूती वेन में रखी कार्टून गिनने पर अलग-अलग कार्टून मे आल सीजन व्हिस्की 22 बाटल, 750 एमएल की, एमडी मेकडावल व्हिस्की, 18 बाटल, रायल स्टेज व्हिस्की,10 बाटल, स्टारलिंग रिजर्व व्हिस्की 22 बाटल, गोवा व्हिस्की 96 बाटला, एमडी व्हिस्की, 35 पाव, प्लेन देशी मदिरा शराब 48 पाव 180 एमएल की, कुल 85 लीटर करीबन किमती 87 हजार रूपये की शराब जप्त कर
पुलिस ने अपने कब्जे में कर सफेद रंग की मारूती वेन कार भी जप्त किया गया हैं।
आरोपियो का कृत्य धारा 34
(2) आबकारी
एक्ट 34 भा.द.वि का पाये जाने से
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रं. 434/2021 पंजीबद्ध कर विवेचना में
लिया गया हैं। आरोपियों को जे.आर. में न्यायालय पेश किया गया हैं। कार्यवाही में निरीक्षक नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक पुष्पक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक लखन लाल कटरे, आरक्षक किशन मात्रे, युवराज कुलस्ते, यमुना प्रासद, राकेश मेसराम मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment