मण्डला : पिकअप और एक्टिवा की आमने सामने टक्कर 2 घायल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, September 15, 2021

मण्डला : पिकअप और एक्टिवा की आमने सामने टक्कर 2 घायल

मण्डला - कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 अमानाला बायपास पर  पिकअप और एक्टिवा की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें एक्टिवा सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी जानकारी राहगीरों के द्वारा हंड्रेड डायल और 108 एम्बुलेंस को दी गई. जानकारी देने के बावजूद भी मौके पर आधा घंटा तक 108 एम्बुलेंस नही पहुंची जिससे घायलों को आटो रिक्शा में लेकर जा रहे थे. तभी रास्ते में 108 पहुंची जिनको ऑटो रिक्शा से 108 में शिफ्ट करके जिला चिकित्सालय इलाज के लिया पहुंचाया गया.



No comments:

Post a Comment