मण्डला – मनेरी के भूमिजा इस्पात फैक्ट्री में कुछ लोग भट्टी के पास काम कर रहे थे तभी अचानक से ब्लास्ट होने से भट्टी फट गई है जिसमे 4 घायल हुए है। इसी फैक्ट्री में पूर्व में फ़रवरी माह में भी हुए था भीषण ब्लास्ट जिसमे 1 की मौत और 7 घायल हुए थे. आज फिर उसी फैक्ट्री में फिर से दोवारा ब्लास्ट हुआ है. जिसमे 3 घायल है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज जबलपुर में जारी है। वही जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। और घायलों का कथन लेने मनेरी पुलिस चौकी की टीम जबलपुर रवाना. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।
रिपोर्ट – रोहित चौकसे
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment