अंकित के जाने के बाद माता रह गयी अकेली
मण्डला - भाजपा संगठन के साथ-साथ एक परिवार भी है इसको चरितार्थ करते हुए विगत दिवस भाजपा युवा कार्यकर्ता स्व.अंकित मिश्रा की तेरहवीं के दिन नगर भाजपा द्वारा एकत्रित की गयी 50 हजार रूपये की राशि जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के द्वारा उनकी वृद्व माता श्रीमति अनीता मिश्रा को सहयोग स्वरूप प्रदान की गयी।
जिला सह मीडिया प्रभारी कन्हैया ठाकुर ने बताया कि
अंकित मिश्रा के परलोक सिधारने के बाद उनकी वृद्व मां के पास कोई भी सहारा नहीं
रहा वो भाजपा परिवार को देख फूट-फूट कर रोने लगी। उनके गृह निवास में पहुंचकर
भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, विधायक देवसिंह सैयाम, जिला महामंत्री भगवती श्रीधर, अंजनी तिवारी, नैनपुर
नगरपालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रोल, नगर मंडल अध्यक्ष राकेश रजक, नैनपुर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रमोद
श्रीवास समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी ने उन्हें हिम्मत और सहयोग का विश्वास
दिलाते हुए कहा कि भाजपा परिवार सदैव आपके साथ है।
No comments:
Post a Comment