मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह के आदेशानुसार खनिज विभाग, परिवहन विभाग, पलिस विभाग के सहयोग से जांच खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन की जांच बिना 7 सितम्बर 2021 को जांच कर ठरका मण्डला एवं डिठौरी नैनपुर में 3 वाहन डम्फर क्रमांक एमपी20एचबी6629 वाहन मालिक रविशंकर जायसवाल वाहन डम्फर क्रमांक एमपी20एचबी6630 वाहन मालिक रविशंकर जायसवाल, वाहन डम्फर क्रमांक एमपी20एचबी6629 वाहन मालिका रविशंकर जायसवाल को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया एवं 9 सितम्बर 2021 को जांच कर बगली, बिछिया में 5 वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी51एए7563 वाहन चालक सचिन नंदा, वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी51जी0869 वाहन चालक बंसत कुमार तेकाम, वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी51एए8918 वाहन चालक मनीष पटेल, वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी51एए2537 वाहन चालक पूरन रोस्ता, वाहन ट्रेक्टर इंजन क्रमांक ई3523903 को खनिज रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया।
उक्त समस्त मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध कर म0प्र0 रेत नियम 2019 एवं म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के प्रावधानों
के तहत् प्रकरण दर्ज कर वाहनों में 176000/- अधिरोपित किया गया है। कार्यवाही दौरान खनिज
अधिकारी देवेश मरकाम, जिला परिवहन अधिकारी, खनिज निरीक्षक
बसंत कुमार पाटिल, खनिज सिपाही मनीष वैष्णव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment