मण्डला - मध्यप्रदेश राज्य के मंदसौर जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुई मृत्यु को मद्देनजर रखते हुए मण्डला जिले में अवैध/जहरीली मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर श्रीमति हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी सीमा धुर्वे कश्यप द्वारा स्वयं आबकारी दल के साथ रविवार के सायंकाल मण्डला वृत्त के अन्तर्गत संचालित संदिग्ध स्थानों, दुकानों, ढाबों एवं होटलों में छापामार कार्यवाही की गयी कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से संग्रहित 56 पाव देशी मदिरा, 27 पाव विदेशी मदिरा एवं 10 बोतल बीयर के जप्त किये गये इस अपराध में संलिप्त 04 व्यक्तियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमति इन्दु उपाध्याय, श्रीमति शैली सैयाम, श्रीमति गिरिजा धुर्वे तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्जन सिंह आबकारी आरक्षक राजेन्द्र खाण्डेलकर बिहारी लाल साहू, रघुनाथ उईके, कन्हैया उईके, केशव हिडाऊ, ममता बैरागी एवं शकुन्तला सैयाम उपस्थित रहे। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध/जहरीली शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment