मण्डला- जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी के निर्देशन में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में अतिथि शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सैयद मंजूर अली नंदू ने उपस्थित अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का वह हिस्सा हैं जो समाज को आलोकित करने का दायित्व निभाते हैं, किसी भी राष्ट्र के विकास का दर उसकी साक्षरता दर से निकाली जाती है अर्थात कोई राष्ट्र कितना विकसित है यह उस राष्ट्र के नागरिकों के शिक्षित होने की स्थिति से संभव होता है। देश की रक्षा सेना के जवान करते हैं और देश को शिक्षित करने का कार्य शिक्षक करते हैं। यह अपने आप में सर्वोत्कृष्ट कार्य है और शिक्षकों के इस कार्य को सम्पूर्ण राष्ट्र नमन करता है।
अज्ञानता के अंधकार में शिक्षक दीपक के समान है। अतिथि शिक्षक हमारे समाज का वह स्त्रोत हैं जो बहुत कम संसाधनों और वेतन में भी बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य करते हैं। हम इन्हें नमन करते हैं। इस दौरान जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष शेख अतीक सब्बू ने शिक्षकों की समाज निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के समस्त शिक्षकों को आमंत्रण की बजाय प्रतीक स्वरूप अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया और अतिथि शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष पी डी खैरवार, महेंद्र सोनी, संजय सिसोदिया, मानसी दुबे, पूजा मोंगरे, अंजुम निशा, समिता बडगैया को शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया एवं पुष्प गुच्छ माला पहनाकर शिक्षक संघ के सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक गणों ने इस सम्मान के लिए जिला कांग्रेस कमेटी का आभार जताया। इस दौरान अल्प संख्यक कमेटी के अध्यक्ष सैयद मंजूर अली नंदू, शाहनवाज खान, शेख अतीक खान, कुलदीप कछवाहा, शंकुन जंघेला, सुमन श्रीवास, अनीता चंदेल, रेशमा अल्वी, आलोक पटेल, शाहरुख कुरैशी, धिरेंद, राजीव सोनी, जावेद कुरैशी, अखिलेश ठाकुर, श्रीकांत कछवाहा सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment