मण्डला : आपसी बात पर विवाद, युवक पर चाकू से जानलेवा हमला - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, September 15, 2021

मण्डला : आपसी बात पर विवाद, युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

मण्डला - अंजनिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित राय ढाबा पर मंगलवार की रात्रि में चाकू से हमला होने की खबर प्राप्त हो रही है. बताया गया की अंजनिया के राय ढाबा में कुछ लोग रात्री में शराब पी रहे थे तभी विवाद हो गया और एक व्यक्ति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार से हो गया. अंजनिया चौकी प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार राज पटेल द्वारा चौकी पर शिकायत दर्ज कराई गई है की राय ढाबा पर राजेश पटेल मांद निवासी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है. वही घायल राज पटेल का अंजनिया स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि में MLC करवाया गया और अंजनिया पुलिस ने धारा 294, 323, 324, 506 IPC के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी.




No comments:

Post a Comment