मण्डला : ’आयुष आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत् औषधीय पौधों का वितरण - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, September 5, 2021

मण्डला : ’आयुष आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत् औषधीय पौधों का वितरण

मण्डला - 3 सितम्बर को आयुष विभाग म.प्र. शासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ’आयुष आपके द्वार’ कार्यक्रम में शासकीय उद्यान मंडला से हाउस होल्डर को औषधि पौधों का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम कलेक्टर मण्डला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मण्डला के निर्देशानुसार शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके, विशिष्ट अतिथि मंडला विधायक देव सिंह सैयाम एवं अन्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा के पश्चात् औषधीय पौधों का वितरण प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुष अधिकारी मण्डला डॉ. नरेन्द्र कुमार पटेल, सहायक संचालक उद्यान नेतराम शरणागत एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी चन्द्रगुप्त नामदेव के साथ-साथ आयुष विभाग के चिकित्सकगण डॉ. जितेन्द्र पन्द्रे, डॉ. सीमा भवेदी, डॉ. तेज सिंह ताराम, डॉ. सुशील शिववंशी, डॉ. श्रीनारायण कुररिया, डॉ. सचिन रावत, डॉ. मनोज परस्ते, डॉ. कविता ठाकुर, डॉ. शेर सिंह कुड़ापे, डॉ. ऋचा धुर्वे, डॉ. नीता भलावी, डॉ. संगीता उइके, डॉ. गोविंद मरावी एवं अन्य आयुष स्टॉफ नंद लाल नंदा, संपत वरकड़े, उग्रसेन परते, प्रफुल्ल पटेल, अमितोष पटेल, देव सिंह मरावी, भानू उइके, नीतू परस्ते, रश्मि श्रीवास, रंजना मसराम, विमला बघेल, अशोक बैरागी, अंकित झारिया आदि की उपस्थिति में लगभग तीन सौ हितग्राहियों को पन्द्रह सौ पौधों का सफलता पूर्वक वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment