जिला स्तरीय ओपन लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 11, 2021

जिला स्तरीय ओपन लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ

रविवार को खेले जाएंगे 3 मैच

मंडला- शनिवार को स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय ओपन लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मंडला की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ. यह प्रतियोगिता 18 सितम्बर 2021 तक चलेगी.

शनिवार को पहला मैच खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज मंडला व सिद्ध बाबा बड़ी ख़ेरी मंडला के बीच खेला गया. यह मैच 1 / 1 गोल से बराबर रहा. मैच का पहला गोल खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज मंडला की तरफ से पहला गोल अमन कुरैशी ने किया. मैच के दूसरे हाफ में बड़ी ख़ेरी मंडला की तरफ से अजीत सैयाम ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया. 

यह मैच बराबरी पर छूटा. शनिवार का दूसरा मैच आजाद स्पोर्ट्स क्लब टिकरिया व फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला के बीच खेला गया. इस मैच में आजाद स्पोर्ट्स क्लब टिकरिया ने 2 / 0 से जीत दर्ज की. आज़ाद स्पोर्ट्स क्लब टिकरिया की तरफ से धर्मेन्द्र और रंजीत ने गोल किए. रविवार को पहला मैच दोपहर 1 बजे से डीएस एकेडमी मंडला और पदमी बॉयज पदमी के बीच खेला जायेगा. 

दूसरा मैच दोपहर 2:30 नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला और मुगदर फुटबॉल क्लब के बीच खेला जायेगा. तीसरा मैच शाम 4 बजे रब्बानी स्पोर्ट्स क्लब मंडला और सिद्ध बाबा बड़ी खैरी मंडला के बीच खेला जायेगा. 

इस दौरान जिला हॉकी संघ के सचिव सैयद कमर अली, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अनिल सोनी, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश दुबे, श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, रवि शुक्ला, अनूप वासल, मतीन खान, चंद्रेश खरे, विमलेश मिश्रा, असगर अली, सुनील सराफ, पुरषोत्तम उसराठे, अलोक शुक्ला, बिल्खरे बिसेन, गंगाराम पटेल, एस के मिश्रा, संजय तिवारी, पंचू, हनुमान तिवारी, समीर बाजपाई, आकाश खत्री, शशांक मिश्रा, सोनल कछवाहा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रिमि उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में पंकज उसराठे, अभिषेक यादव, प्रकाश नंदा, शिवम् मिश्रा, जुनैद कुरैशी, अर्पित मिश्रा, स्वप्निल श्रीवास्तव, अमित कुमरे, मुज्बी हसन आदि का उल्लेखनीय योगदान है.  

 

No comments:

Post a Comment