मण्डला - वन परिक्षेत्र जगमण्डल में युवा वर्ग हेतु रोजगार शिविर का हुआ आयोजन, वनांचल के बेरोजगार युवाओं को दिया गया रोजगार प्रशिक्षण। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के सहयोग से लार्शन एंड टर्बो लिमिटेड के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। पूर्व सामान्य वन मंडल मंडला के परिक्षेत्र जगमण्डल (अंजनिया) में सोमवार को कंपनी से आये प्रशिक्षक कमल चंद्रवंशी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, कुल 25 युवाओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किये।
इन युवाओं को तीन माह तक हैदराबाद ट्रेनिंग सेंटर में निशुल्क प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार दिया जाएगा। भारतीय वन सेवा अधिकारी वरुण यादव (प्रशिक्षु) उप वन मंडल अधिकारी जगमण्डल द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार से जुड़ने का सुनहरा अवसर एवं उसके भविष्य के फायदे के बारे में विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण में श्रीमती लतिका तिवारी उपाध्याय परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल, मयंक उपाध्याय वन क्षेत्रपाल (प्रशिक्षु) समस्त परिक्षेत्र सहायक एवं अन्य वन स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment