मण्डला - सामाजिक कुरीतियों ने हमेशा से ही मानव जाति को शर्मसार किया है फिर चाहे दहेज प्रथा के कारण अग्नि स्नान करतीं महिलायें हों अन्य कुरीतियां क्यों न हों. इसी प्रकार की सामाजिक कुरीति की शिकार निवास तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी का एक परिवार हुआ है.जहां पिता पुत्र को दूसरी जाति की लड़की से शादी करने पर सामाजिक भोज से उठाते हुए उसे बहिष्कृत कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत माह बम्हनी निवासी ने पिपरिया निवासी अन्य समाज की लड़की से आर्य समाज के मंदिर में हिंदू रीति रिवाजों से विवाह कर लिया था. चूंकि लड़की अन्य समाज की थी जिसके कारण सामाजिक तौर पर पूरे परिवार का बहिष्कार कर दिया गया. बार बार सामाजिक बैठकें हुईं जहां दंड स्वरूप हजारों की संख्या में सामाजिक लोगों का भोज व रकम की वसूली की गई तब जाकर परिवार को समाज में मिलाया गया. जिसके बाद उनका सामाजिक स्तर पर खाना पीना शुरु हो सका. कुछ सामाजिक भोज में भी सम्मिलित हुए लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर इसी परिवार को सामाजिक तौर पर बहिष्कार का दंश झेलना पड़ा और यह बहिष्कार इतना कठोर था कि पुत्र पिता को भोजन के लिये बैठी पंगत में परोसी हुई पत्तल से यह कहते हुए उठा दिया गया कि तुम्हारे लड़के ने अन्य समाज की लड़की से विवाह किया है जिसके कारण हम तुम्हारे साथ भोजन नहीं कर सकते. जिसकी शिकायत करने पीड़ित पत्तल को साथ लेकर निवास थाने पहुंचा और संबंधितों की शिकायत की.जिसकी शिकायत के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
37 गांव पंचों की पंचायत में 70 हजार रुपयों और भोज के बाद मिलाया गया था समाज में
विवाह के समय शायद पीड़ित ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसे इस अंतर्जातीय विवाह था इतना मंहगा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सामाजिक बहिष्कार के बाद समाज की कई बार पंचायतें बैठाई गई निवास क्षेत्र के 37 गांव के समाज के लोग ग्राम बम्हनी में एकत्रित होकर पंचायत में निर्णय पारित किया कि इन्हें 70 हजार के आर्थिक दंड एवं सामाजिक भोज के बाद ही समाज में मिलाया जायेगा और सामाजिक बहिष्कार को झेल रहे इस परिवार ने बमुश्किल 70 रुपयों और हजारों लोगों के भोजन की व्यवस्था की थी तब जाकर इन्हें समाज में फिर से शामिल किया गया था.
प्राथमिक सूचना के रूप में जानकारी मिली है कि पीड़ित को समाज से बहिष्कृत किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।
अविजीत रंजन, पुलिस अधीक्षक, मण्डला
No comments:
Post a Comment