पॉलीटेक्निक कॉलेज में एकलव्य योजना के तहत् निःशुल्क प्रवेश प्रारंभ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 11, 2021

पॉलीटेक्निक कॉलेज में एकलव्य योजना के तहत् निःशुल्क प्रवेश प्रारंभ

 

मण्डला - पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में म0प्र0 शासन द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मण्डला में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिए जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1.80 लाख से कम है। निःशुल्क एकलव्य आवासीय योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत् त्रि-वर्षीय डिप्लोमा क्रमशः कम्प्यूटर साइंस इंजी., इलेक्ट्रिॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजी. एवं इलेक्ट्रिकल इंजी0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने हेतु ऑनलाईन द्वितीय चरण का पंजीयन 11 सितम्बर 2021 से प्रारंभ होगा। इच्छुक अजजा. की दसवीं परीक्षा पास छात्राएं जिन्होंने गणित तथा विज्ञान विषयों में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होने के साथ 35 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों, वे 11 सितम्बर 2021 से 19 सितम्बर 2021 सायं 5 बजे तक किसी भी एमपी ऑनलाईन कियोस्क में जाकर एकलव्य योजना के अंतर्गत पॉलीटेक्निक मण्डला के लिए पंजीयन करा सकते हैं। तदोपरांत आवेदक को उनके द्वारा दिए गए मोबाईल नं0 पर प्राथमिकता क्रम दर्ज करने के लिए पासवर्ड दिया जायेगा। अध्यक्ष काउन्सलिंग डीटीई भोपाल द्वारा 24 सितम्बर 2021 को प्रवेश मेरिट सूची जारी की जायेगी। चयनित उम्मीदवार संस्था में समस्त मूल दस्तावेजों के साथ प्रवेश के लिए उपस्थित होंगे। अन्य जानकारी के लिए https://dte.mponline.gov.in या अन्य समस्या के लिए पॉलीटेक्निक मण्डला में सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment