इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने रेल
मंत्री से की मुलाकात
मण्डला। केंद्रीय इस्पता एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बुधवार को रेल मंत्रलाय में मण्डला में रेल सेवा के शुभारंभ सहित मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी बालाघाट जिले में रेल सेवा विस्तार की जनमांग को लेकर क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल के साथ बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मण्डला फोर्ट स्टेशन से नियमित सवारी टे्रन के परिचालन की मांग करते हुये क्षेत्र में रेल सुविधा विस्तार के संदर्भ में मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने मण्डला फोर्ट स्टेशन से गोंदिया एवं जबलपुर मार्ग पर त्वरित सवारी गाड़ी प्रारंभ किये जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने मण्डला फोर्ट रेलवे स्टेशन में सुविधा विस्तार किये जाने की मांग रखी।
साथ ही उन्होंने मण्डला लोकसभा क्षेत्र से संबंधित रेलवे बोर्ड में लंबित या
विचारधीन परियोजनाओं पर कार्यवाही प्रारंभ किये जाने की मांग रखी। केंद्रीय मंत्री
श्री कुलस्ते ने नैनपुर में डीआरएम कार्यालय खोले जाने की भी मांग की। केंद्रयी
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सभी मांगों के संदर्भ में उपस्थित प्रतिनिधि मंडल से
एक-एक बिन्दू पर विस्तृत चर्चा की और सभी बिन्दूओं पर त्वरित कार्यवाही किये जाने
की बात कही। इस दौरान निवास पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, जयदत्त झा, विवेक
अग्रिहोत्री, बाल किशन खण्डेलवाल, पात्रु जैन, लक्ष्मी नारायण पटेल, शिव पुषाम, गांधी पटैल, विरेन्द्र
नामदेव सहित प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को मण्डला आकर
रेल सेवा शुभारंभ के करने के लिए आमंत्रित किया।
No comments:
Post a Comment