मण्डला - नेशनल हाईवे 30 अंजनिया के राय ढाबा के पास रायपुर की तरफ से मंडला की तरफ एक ट्रेलर ट्रक आ रहा था वहीं जंगल से एक चरवाहा के द्वारा जंगल से मवेशियों को चराकर घर ले जा रहा था तभी तेज रफ़्तार ट्रेलर ट्रक ने मवेशियों के समूह को टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया वहीं बताया गया की इस टक्कर में लगभग एक दर्जन से अधिक मवेशियों की घटना स्थल पर मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गई है।
वहीं ट्रक का चालक भी फसा हुआ है, जिसकी मौत होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही अंजनिया चौकी पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच गई हैं और जांच में जुट गया है। वहीं बताया गया की मृतक मवेशियों की संख्या बढ़ सकती हैं। वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है ओर सैकड़ों की संख्या में लोग हाईवे में पहुंच गए हैं।
No comments:
Post a Comment