मण्डला - कलेक्टर हर्षिका
सिंह ने सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सीईओ जनपद, बीएमओ, नगरपालिका
अधिकारी तथा समस्त जिला प्रमुखों को 30 सितम्बर तक जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम
डोज का शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशों
के तहत् उन्होंने कहा है कि अभी तक लगभग 41 प्रतिशत (3.36 लाख) व्यक्ति कोविड-19 वेक्सीन के
प्रथम डोज से वंचित है। शासन के निर्देशानुसार सितम्बर माह में उक्त 3.36 लाख वंचित
व्यक्तियों को प्रथम डोज लगाया जाना हैं। उक्त संबंध में निम्नानुसार निर्देश
प्रसारित किए जाते हैं जिले में सप्ताह के सभी 7 दिवस (रविवार सहित) कोविड वेक्सीनेशन का कार्य
गांव टोले से लेकर जिला स्तर पर संपादित किया जाये।
सीईओ जनपद
पंचायतों को 4 श्रेणियों में बांटे
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक मु०कार्य०अधि0 जनपद पंचायत
अपने क्षेत्र की पंचायतों को चार श्रेणी में वर्गीकृत करेंगे। ये 4 श्रेणियां 25 प्रतिशत तक
वेक्सीनेशन वाली पंचायतें, 26 से 50 प्रतिशत तक वेक्सीनेशन वाली पंचायतें, 51 से 75 प्रतिशत तक
वेक्सीनेशन वाली पंचायतें तथा 76 से 100 प्रतिशत तक वेक्सीनेशन वाली पंचायतें रहेगी।
उक्त वर्गीकरण के अनुसार मु0 कार्य अधिकारी जनपद पंचायत आगामी 4 से 5 सितम्बर 2021 तक ऐसी सभी
पंचायतों का अनिवार्यतः चिन्हांकन करेंगे। जहां 50 प्रतिशत से कम वेक्सीनेशन किया गया है। जनपदों, वि०ख० में
उपलब्ध डोज के अनुरूप माईक्रोप्लान तैयार किया जाये जिसमें यह ध्यान रखा जाये कि
संबंधित पंचायत में वंचित समस्त व्यक्यिों का शतप्रतिशत वेक्सीनेशन किया जाये।
संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 5 वेक्सीनेटर की ड्यूटी लगाई जायेगी जिसमें 1 वेक्सीनेटर
स्थायी कैंप में रहे तथा शेष वेक्सीनेटर मोबाईल वेक्सीनेटर के रूप में उस क्षेत्र
के दूरस्थ मंजरे टोले में शतत् भ्रमण कर वंचित लोगों का चिन्हांकन कर वेक्सीनेशन
का कार्य करेंगें। जिले में समस्त एसडीएम, मु०कार्य०अधिकारी जनपद, सीएमओ, बीएमओ उक्त
निर्देश का अपने-अपने क्षेत्रों में अक्षरशः पालन करेंगे। आगामी 8 एवं 9 सितम्बर, 15-16 सितम्बर, 22-23 सितम्बर तथा 26-27 सितम्बर को
जिले में जिला स्तरीय महावैक्सीनेशन अभियान का आयोजन किया जायेगा। सभी एसडीएम, तहसीलदार, मु०कार्य०अधि
जनपद, सीएमओ, बीएमओ यह
सुनिश्चित करें कि किसी भी सप्ताह में किसी भी ब्लॉक में न्यूनतम 10000 (दस हजार) से कम
वेक्सीनेशन न हो।
न्यूनतम
वेक्सीनेशन वाले विकासखण्डों के लिए निर्देश
कलेक्टर ने जिले के न्यूनतम वैक्सीनेशन वाले 3 विकासखण्ड मवई, घुघरी, मोहगांव हेतु निर्देश जारी किए हैं। इन जनपदों
की सभी पंचायतों में वेक्सीनेशन का कार्य प्रत्येक दिवस संपादित किया जायेगा। जिला
टीकाकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन 3000 से 5000 डोज इन जनपदों में उपलब्ध कराएं। सीएमएचओ एवं
जिला टीकाकरण अधिकारी राज्य स्तर से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक वाइल्स
प्राप्त करें। लगभम 1500-2000 बाइल्स प्रतिदिन प्राप्ति हेतु संपर्क करेंगे।
कार्यपालन यंत्री पीआईयू को मवई क्षेत्र का, जिला महिला बाल विकास अधिकारी को मोहगांव
क्षेत्र का नोडल अधिकारी तथा सहायक आयुक्त आदिवासी जनजातीय कार्य विभाग को घुघरी
क्षेत्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रगति की
प्रतिदिन की मानीटरिंग हेतु सहायक कलेक्टर नोडल
कलेक्टर ने तीनो वि०ख० में प्रगति की प्रतिदिन की मानीटरिंग हेतु सहायक
कलेक्टर को संपूर्ण क्षेत्रों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सीएमएचओ, जिला टीकाकरण
अधिकारी एवं बीसीसीएम श्री दर्पण यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिदिन सभी वि०ख० में 15000 से 20000 डोज उपलब्ध
कराएं। तथा साथ में इंजेक्शन आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। पीओ
मनरेगा प्रत्येक दिवस पंचायतों में वर्गीकृत श्रेणी के आधार पर निर्धारित लक्ष्य
के अनुसार शतप्रतिशत वेक्सीनेशन वाली पंचायतों की जानकारी संधारित कराएंगे। जिले
के समस्त जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ मैदानी अमले को उक्त कार्य हेतु ड्यूटी
निर्धारित कर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य करेंगे। जिले के समस्त नोडल
अधिकारी अपने क्लस्टरों में 15 सितम्बर तक शतप्रतिशत वेक्सीनेशन कराएंगे जिसके
लिए वे पूर्णतः जिम्मेदार होंगे इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से सामंजस्य स्थापित कर
लक्ष्य प्राप्ति में हर संभव सहयोग करें। 5 सितम्बर को 12 बजे सभी क्लस्टर की पंचायतों में क्राइसिस
मैनेजमेंट की बैठक आहूत कर पंचायत को शतप्रतिशत वेक्सीनेट कराने हेतु कार्ययोजना
तैयार कर पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित करेंगे।
No comments:
Post a Comment