मण्डला - गणेश उत्सव व आगामी त्योहार को मद्देनजर रखते हुए मंडला जिले की पुलिस अलर्ट हो चुकी हैं जहा गणेश उत्सव को लेकर सभी थानों में सभी आमजनों व सामाजिक संगठनों के साथ शांति समिति बैठक आयोजित की गई और सभी को शांति से त्योहार व उसत्व मानने की बात कही गई.
वहीं आज शनिवार को देर शाम पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर गणेश उत्सव एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शहर के मुख्य मार्गों से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के नेतृत्व मे एस डी ओ पी अश्विनी कुमार, एवं कोतवाली थाना प्रभारी नीलेश दोहरे समेत, कोतवाली, महाराजपुर, पुलिस लाइन,
यातायात के बल के साथ कानून व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से शहर में भ्रमण किया गया. साथ ही आम जनों से शांति व कोरोना प्रोटोकाल के तहत त्योहार मानने की अपील की वहीं सार्वजनिक पंडालों का निरीक्षण भी किया. बताया गया की कोई अप्रिय घटना इन त्योहारों में न घटित हो इसी के चलते मंडला पुलिस ने भारी बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया.
No comments:
Post a Comment