मण्डला - जिले के बिछिया विधानसभा क्षेत्र में आम नागरिकों की मांग पर विधायक नारायण सिंह पट्टा के द्वारा निरंतर रूप से आवश्यक विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंजनियाँ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांद, मानिकपुर व कांसखेड़ा में विधायक श्री पट्टा के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। ग्राम मांद में विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से नवनिर्मित रंगमंच का लोकार्पण ग्राम के नागरिकों की उपस्थिति में किया गया, इस रंगमंच में गणपति स्थापना भी की गई है जहां विधायक ने पूजन भी किया।
इसके पश्चात ग्राम कांसखेड़ा में विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से निर्मित पंचायत प्रवेश द्वार का लोकार्पण एवं ग्राम मानिकपुर में रंगमंच का लोकार्पण भी किया गया। तीनों ग्रामों में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनके शीघ्र निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों से बात की। इस दौरान विधायक श्री पट्टा के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, जिला सचिव समीर झा, कवींद्र पटेल, अमर मांडवे, केशव पटेल, रामसत्येन्द्र पटेल, विमल हरदहा, आकाश पटेल, बसंत पन्द्रो, संजू मरावी, शिवेंद्र पटेल, विजेंद्र पटेल, दीना आर्मो, केशव प्रसाद उइके, ज्योति धुमकेती, रविन्द्र धुमकेती, सोनेलाल भारतीया, शंकर परते, मनीष वरकड़े, चैतूलाल, संजय पड़वार सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल के विशेष प्रयासों से ग्राम पंचायत मानिकपुर सरपंच केशव प्रसाद उइके ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।
No comments:
Post a Comment