मंडला दर्पण ने किया कोरोना वारियर्स एवं समाजसेवियों का सम्मान - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, September 19, 2021

मंडला दर्पण ने किया कोरोना वारियर्स एवं समाजसेवियों का सम्मान

मंडला। रविवार को कलेक्ट्रेट के पास स्थित झंकार भवन में कोरोना वारियर्स एवं समाजसेवियों के सम्मान में पत्रकारों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडला दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक आलोक जैन, उप संदापक सीमा मरावी, प्रबंध संपादक शंभू प्रसाद शुक्ला, ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश बरमैया ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, कांग्रेस जिला अध्यक्ष एड. राकेश तिवारी, नगर अध्यक्ष अनुराग बिट्टू चौरसिया, पूर्व नगर अध्यक्ष जयदत्त झा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिलाध्यक्ष कमलेश तेकाम, संभागीय महासचिव राधेश्याम ककोडिया, वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्रजीत भण्डारी, पीएल डोंगरे सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिले की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें उभरती कलाकार आर्या सोमेश शुक्ला, गायन में अवनी वर्मा, वुशू खिलाड़ी पूर्णिमा रजक, गौ सेवक दिलीप चंद्रौल, रेणु कछवाहा, उमा यादव, सुनील कुमार मिश्रा, इन्द्रेश खरया, जाकिर भाईजान, रंजीत कछवाहा, किशोर कछवाहा, अजय खोत, मधुर अग्रवाल, आकाश क्षत्री, गुड्डू सिंधिया, सुचि उपाध्याय, अवनी वर्मा, पंकज उसराठे, समीर बाजपेयी, शैलेष दुबे, अखिलेश उपाध्याय, सालिनी सुनेहरी, मधु तिवारी,पारस असरानी, बाल सिंह ठाकुर, नंदराम बैगा, मंजू कछवाहा, प्रिया पाठक, दीपा श्रीवास, पुष्पा ज्योतिथि, शशिकांत मिश्रा, आशीष सेठ आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्व. संतोष तिवारी, स्व. सलिल राय, स्व. मदन पराते को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश बरमैया ने किया।


No comments:

Post a Comment