मण्डला - जिले में स्थापित 20 रेशम केन्द्र एवं 08 टसर पीपीसी केन्द्र से उपलब्ध कोकून को रेशम धागाकरण इकाई देवदरा में रेशम धागा तैयार कर स्थानीय बुनकरों से मलबरी, टसर रेशम वस्त्रों को तैयार किया गया है। कलेक्टर हर्षिका सिंह के विशेष प्रयास पर मण्डला जिले के स्थानीय कलाकारों के लिए रोजगार सृजित करने एवं स्थानीय कला को बढ़ावा देते हुए मण्डला जिले के रेशमी वस्त्रों को स्थानीय कलाकारों द्वारा रेशमी साड़ियाँ, दुपट्टे, स्टॉल, रूमाल इत्यादि वस्त्र तैयार कर उन रेशम वस्त्रों पर गोण्डी कला की पैंटिंग की जा रही है, जिससे सिल्क वस्त्रों पर गोण्डी पेंटिंग आकर्षक में उभर रही है।
सिल्क साड़ी पर गोण्डी पेंटिंग कार्य बहुत सुंदर व रेशमी वस्त्रों को और आकर्षक बना रहा है एवं मण्डला के स्थानीय कलाकारों के लिए रोजगार भी सृजित हो रहा है। इन रेशम वस्त्रों को कान्हा सिल्क एम्पोरियम ग्राम-देवदरा, जिला मण्डला एवं कला दीर्घा मण्डला में विक्रय हेतु रखा गया है। इसके साथ ही ई-मार्केटिंग पोर्टल www.amazon.com, आई-टोकरी एवं प्राकृत कान्हा सिल्क शोरूम में भी मण्डला की गोण्डी पेंटिग युक्त रेशम वस्त्र प्राकृत ब्राण्ड में क्रय करने हेतु उपलब्ध है। स्थानीय कलाकारों द्वारा अपने हाथों से तैयार गोण्डी पेंटिग युक्त रेशमी वस्त्रों की ऑनलाईन प्लेटफार्म सहित बड़ी दुकानों पर मांग बढ़ रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment