मण्डला : पुलिस ने स्कूटी चोर को घेराबंदी कर पकड़ा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, September 9, 2021

मण्डला : पुलिस ने स्कूटी चोर को घेराबंदी कर पकड़ा


थाना महाराजपुर द्वारा चोरी गई एक्टिवा स्कूटी वाहन को सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर चोर से किया बरामद


मण्डला - बुधवार को प्रार्थिया फुलमा मरावी पति स्व.श्रई रघुनाथ सिंह मरावी उम्र 52 वर्ष निवासी ज्वालाजी वार्ड थाना महाराजपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि दिनांक 06.09.21 के रात्रि 10.30 बजे से 07.09.21 के प्रातः 04.30 बजे के बीच घर के आंगन में खड़ी एक्टिवा स्कूटी क्रं एमपी 51 एसए 6915 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना महाराजपुर जिला मंडला में अपराध क्र. 359/2021 धारा 379 ताहि. का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

इस दौरान विवेचना मुखबिर से उक्त अज्ञात चोर एवं वाहन बिछिया में है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशानुसार एवं अति.पुलिस अधीक्षक मंडला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुर द्वारा टीम गठित कर आज बिछिया रवाना कर उक्त संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे पूंछतांछ की गई जिसने अपना नाम विवकी उर्फ विकास पिता शिवकुमार गोटिया उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ी खैरी थाना मंडला को होना बताया जो पूंछतांछ दौरान बताया कि उक्त घटना दिनांक को एक्टिवा स्कूटी क्रं. एमपी 51 एसए 6915 को चोरी करना कबूल किया जिसे मुक्तिधाम रोड भुआ बिछिया में सुशील गोटिया के घर के पीछे से बरामद किया गया। उक्त एक्टिवा स्कूटी क्रं एमपी 51 एसए 6915 को थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर बरामद की गई। कार्यवाही में निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर थाना प्रभारी महाराजपुर, उप निरीक्षक जगदीश पन्द्रे, साबिर खान, बबीता पहाड़े, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र उइके, आरक्षक कमलेश मरावी, महिला आरक्षक अमीरा कोकडिया एवं सायबर आरक्षक सुरेश भटेरे, सूर्यचंद बघेल की भूमिका रही।

 


No comments:

Post a Comment