5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, September 9, 2021

5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

मण्डला – नैनपुर तहसील के अंतर्गत आनेवाला हल्का नंबर 9 पटवारी केशव ठाकुर ग्राम पाठासिहोरा में पदस्थ हैं। जिन्हें आज लोकायुक्त जबलपुर की टीम  ने रंगे हाथों पकडा है। शिकायत कर्ता चन्द शेखर तिवारी  के द्वारा मंगलवार को  लोकायुक्त जबलपुर के समक्ष  शिकायत लेकर पहुंचा बताया कि जमीन नामंत्रण व ऋण पुस्तिका बनाकर देने के नाम पर पटवारी 5 हजार रूपये मांग रहा जिस पर आज जबलपुर लोकायुक्त की टीम  नैनपुर पहुंची और पटवारी केशव ठाकुर को रंगे हाथों पकड़ा है। 

कार्यवाही में लोकायुक्त से निरीक्षक कमल सिंह उइके, रंजीत सिंह, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, विजय विष्ट, जुबेदा खान जीत सिंह मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment