मण्डला - थाना
बम्हनी में प्रार्थी अरूण हरदहा निवासी हरदहा मोहल्ला थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट
दर्ज कराया की दिनांक 07.09.2021
की दरम्यानी रात उसकी मोटर सायकल क्रं. एम. पी. 51 एम.ए. 1938 उसके घर
के पीछे वृक्ष के नीचे रात्री में खड़ी थी। जो प्रातः 07.30 बजे उठ
कर देखा तो मोटर सायकल वहां नहीं थी। की रिपोर्ट पर थाना बम्हनी में अप. क्र. 373/2021 धारा 379, भा.द.वि.
का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एंव दिनांक 08.09.2021 को
प्रार्थिया सालिनी लखेरा ने स्वयं की स्कूटी गाडी चोरी करना बतायी जिस पर अपराध
क्रं. 375/2021 धारा 379 भा.द.वि. का प्रकरण
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त चोरी की वरदात पुलिस अधीक्षक मण्डला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला
एंव अनुविभागीय अधीकारी पुलिस नैनपुर के मार्गदर्शन में थाना बम्हनी मे टीम गठन कर
उक्त अज्ञात चोरों की तलास पता साजी हेतु रवाना किया गया जो बम्हनी टाउन मे दौरान
विवेचना के सूचना प्राप्त हुई कि कोई दो व्यक्ति मोटर सायकल बेचने को लेकर चर्चा
कर रहे है। बताये हुलिया अनुसार मौके पर जाकर दबिश दी गयी जो दोनों अपचारी बालक आरोपी
पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ
की गयी जो दोनों ने दोनो वाहनो को चोरी करना स्वीकार करते हुये बरामद कराया गया
बम्हनी पुलिस दवारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 24 घंटे के अंदर माल मसरूका एक मोटर सायकल व एक्टीवा
स्कूटी बरामद की गयी। जिसकी कीमत 1,45,000 रूपये है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, उप निरीक्षक आशीष शर्मा, उप निरीक्षक रामप्यारी
धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप दूबे, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र ठाकरे, सहायक उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर ईडपाचे, प्रधान आरक्षक संजय वायपेयी, प्रधान आरक्षक शिवशंकर
राजपूत, प्रधान
आरक्षक मदन, आरक्षक ओमप्रकाश
बघेल, कुनाल
कटरे, मुकेश
भगत, कृपालसिंह
उइके की
सरहानीय भूमिका रही। दोनो अपचारी बालक को अभिरक्षा मे लेकर माननीय न्यायालय पेश
किया गया है।
Thursday, September 9, 2021
Home
Crime
Mandla
police
मण्डला : पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद
मण्डला : पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद
Tags
# Crime
# Mandla
# police
Share This
About newswitness
police
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.
No comments:
Post a Comment