केवलारी में हुआ सिलाई सेंटर का शुभारंभ, महिलाओं स्वरोजगार से जोड़ने दिया जायेगा प्रशिक्षण - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, September 15, 2021

केवलारी में हुआ सिलाई सेंटर का शुभारंभ, महिलाओं स्वरोजगार से जोड़ने दिया जायेगा प्रशिक्षण

सिवनी - महिला शक्ति कल्याण संस्थान के द्वारा केवलारी में सिलाई सेंटर का शुभारंभ हुआ जिसमें महिलाओं को रोजगार से जोड़ने सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस अवसर पर संस्था की डिस्ट्रिक्ट कवार्डीनेटर इरशाद बेगम ने बताया कि 45 दिन के इस प्रशिक्षण में महिलाओं को सिलाई की बारीकियों को सिखाया जाएगा इसके साथ ही कोरोना से बचाव की एक किट भी प्रदान की जाएगी जिसमें सेनेटाइजर, 30 सर्जिकल मास्क 10 एन 95 मास्क, सेनेटरी पेड, हैंड शोप दी जाएँगी जिससे कि महिलाएं खुद सुरक्षित रहते हुए बिना किसी परेशानी के प्रशिक्षण प्राप्त करें,
वहीं इरशाद बेगम ने बताया कि सभी पंजीयन कराने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान सिलाई मशीन भी दी जाएगी जिसके लिए उन्हें सिर्फ 15 सौ 50 रुपये जमा कराने होंगे बाकी का मूल्य महिला शक्ति कल्याण संस्थान के द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं ने शिरकत करते हुए प्रशिक्षण से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की वहीं स्टेट कवार्डीनेटर बी के सिंह ने भरोसा जताया कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने में सहायक होगा।
माँ नर्मदा स्वास्थ्य सेवा समिति एवं लोक सेवा समिति की सिवनी मण्डला जिलाध्यक्ष इरशाद बेगम के साथ ही नान बाई जंघेला के द्वारा सभी महिलाओं को मार्गदर्शन देकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की बात कही गयी बता दें कि इस प्रशिक्षण में एक साथ 60 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।  
ये रहे उपस्थित
परबीन बेबी, शाबरा खान, अमीषा रकेशिया, दुर्गेश्वरी बन्देवार, नोरेन क़ुरैशी, तैय्ब्बा खान, नरगीश बानो, मायाबती जंघेला, हसीना रूपलता, नेहा नाग, रफीक खान, मयंक तिवारी, प्रभात साहू

No comments:

Post a Comment