आवारा पशुओं को कांजीहाऊस में किया गया बंद - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 4, 2021

आवारा पशुओं को कांजीहाऊस में किया गया बंद


मण्डला - न.पा.परि. अध्यक्ष पूर्णिमा (अमित) शुक्ला एवं मु.न.पा.अधिकारी प्रदीप झारिया के निर्देशानुसार शहर के मुख्य मार्गों से आवारा मवेशियों को रात्रि में सफाई कर्मचारियों के द्वारा पकड़कर (हाकागैंग) के माध्यम से कांजीहाउस में बंद किया जायेगा। साथ ही दिन में सफाई कर्मचारियों का दल गठित कर शहर के मुख्य मार्ग से मवेशियों को काऊ कैचर में पकड़कर शहर के बाहर गौशाला में छोड़ा जायेगा। हाकागैंग के माध्यम से 3 सितम्बर को 42 नग मवेशियों को पकड़ा गया एवं न.पा.परि.मण्डला के द्वारा पशु मालिकों से अपील की है कि अपने-अपने पशुओं को घर पर बांधकर अपने नियंत्रण में रखें। दो बार किसी भी मवेशी के बंद होने पर पशु मालिक के खिलाफ म.प्र. न.पा.अधि. 1961 की धारा 233 के तहत न्यूसेंस की कार्यवाही की जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी पशु मालिक की होगी। 

वर्तमान में नगरपालिका परिषद मण्डला के द्वारा नगर के विभिन्न हिस्सों में निरंतर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 3 सितम्बर को नगर के मुख्य मार्ग एवं डिवाइडरों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

No comments:

Post a Comment