मण्डला - हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटना हो एवं शहर की यातायात व्यवस्था उत्कृष्ट करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने विभिन्न विभागों की बैठक ली। पुलिस अधीक्षक ने हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने एवं शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी दी एवं अपने अपने कार्य क्षेत्र में सहयोग करने हेतु कहा।
बैठक में मुख्य रूप से शहर में पार्किंग ,ऑटो स्टैंड, अतिक्रमण ,बस स्टैंड आदि स्थानों की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पीडब्ल्यूडी, जनपद पंचायत ,नगर पालिका, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव, व्यापारी संघ, ऑटो संघ, बस एसोसिएशन, विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग की बात कही। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर आरटीओ बिमलेश गुप्ता, कोतवाली थाना प्रभारी निलेश दोहरे, यातायात प्रभारी योगेश राजपूत आदि उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment