शासकीय वाहन के लिए निविदा आमंत्रित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, September 14, 2021

शासकीय वाहन के लिए निविदा आमंत्रित

मण्डला - अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय कलेक्टर मण्डला के अधीन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं संबंधित तहसील मण्डला 25 अगस्त 2021 कार्यालयों के शासकीय कार्य, भ्रमण आदि के लिए महिन्द्रा बुलेरो वाहन के कुल चार वाहन फिक्स मासिक आधार पर 31 अगस्त 2022 तक के लिए किराए से लिये जाने हेतु पुनः इच्छुक व्यक्तियों, फर्मों, एजेंसियों से निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र बंद लिफाफे में जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2021 को 2 बजे अपरान्ह तक रहेगी एवं उसी तिथि को 4 बजे निविदाकारों की उपस्थिति में प्राप्त निविदाएं खोली जायेंगी। वाहन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में टेक्सी कोटे में रजिस्टर्ड होना चाहिए तथा वाहन का फुल इंश्योरेंस होना अनिवार्य है। वाहन अच्छी हालत में होना अनिवार्य है। सामान्यतः वाहन मॉडल वर्ष 01.06.2019 से पूर्व का नहीं होना चाहिए। वाहन फिक्स मासिक किराए पर 1000 किलोमीटर अधिकतम सीमा पर लिया जायेगा। वाहन में प्रतिमाह 1000 किलोमीटर के लिए डीजल निविदाकार द्वारा प्रदाय किया जायेगा इससे अधिक चालन होने पर प्रति किलोमीटर अतिरिक्त किराया भुगतान किया जायेगा। निविदा में मासिक किराया (फिक्स्ड चार्ज) एवं वेरिएबल चार्ज पृथक-पृथक दर्शाया जाना अनिवार्य होगा। आवेदन फार्म एवं निविदा प्रपत्र की शर्ते रूपये 200/-(दो सौ रूपये) मात्र नकद जमा कर कार्यालय कलेक्टर मण्डला से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।


No comments:

Post a Comment