मण्डला - आरटीओ और यातायात पुलिस ने बस स्टैंड में लंबे समय से खड़ी बसों को प्रभावी कार्रवाई करते हुए हटाया। संयुक्त कार्रवाई में ऐसी बसों को चिन्हित किया गया जो अनावश्यक बस स्टैंड में डेरा जमाए खड़ी थी, इन बसों के कारण बस स्टैंड मैं अन्य आने जाने वाली बसों को समस्या हो रही थी जिसे दृष्टिगत रखते हुए आज आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से बस स्टैंड पर भ्रमण कर अनावश्यक खड़ी बसों को चिन्हित किया एवं बसों को हटाने की कार्रवाई की।
इस संबंध में आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बस संचालकों को समझाइश एवं हिदायत देते हुए कहा गया कि वे अपनी बसों को अनावश्यक लंबे समय तक बस स्टैंड पर खड़ा ना रखें, सिर्फ प्रतिदिन संचालित होने वाली बसों को ही बस स्टैंड में प्रवेश कराएं। इस संबंध में बस ऑपरेटर्स ने आश्वासन दिया एवं इस संबंध में व्यवस्था बनाने हेतु सहयोग की बात कही।
जिला परिवहन अधिकारी विमलेश
गुप्ता ने कहा कि
संचालकों
को हिदायत दी गई है एवं आगे भी इस तरह की बसें अनावश्यक खड़ी पाए जाने पर कार्रवाई
की जावेगी। ट्रैफिक प्रभारी सूबेदार योगेश राजपूत ने बताया कि बस स्टैंड में सीमित
स्थान है बस ऑपरेटर्स अपनी संचालित होने वाली बसों को बस स्टैंड में प्रवेश कराएं
और व्यवस्था में सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment