जंगली सुंअर के शिकारियों की जमानत निरस्त कर भेजा जेल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, September 17, 2021

जंगली सुंअर के शिकारियों की जमानत निरस्त कर भेजा जेल

 

मण्डला - वन मण्डल कार्यालय पश्चिम के परिक्षेत्र अधिकारी राघवेन्द्र गौतम एवं उनके स्टाफ द्वारा घटनास्थल पंहुचकर घटना के संबंध में घटना की जांच करते हुये पाया कि, अघनूलाल तेकाम वल्द भादू तेकाम निवासी कोन्ड्रा जिला मण्डला द्वारा खेत की फेंसिंग में तार से फंदा लगाकर जंगली संुअर का शिकार किया गया है, तथा पूछताछ एवं तलाशी में शशांक राईस मिल के सामने कृषि फार्म हाउस के बाहर खेत में एक नग बर्छी लकडी सहित एक्सीलेटर तार, एक नग सब्बल, एक नग बसूला, एक नग बका, नायलोन की रस्सी एवं ढाई किलो ग्राम करीब पका हुआ मांस एवं टीकाराम यादव से ढाई किलो ग्राम पका हुआ मांस जप्त करते हुये शिकार में संलिप्त अघनूलाल, टीकाराम, गणपत, बालसिंह भवेदी सभी निवासी कोन्ड्रा जिला मण्डला को गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। चारों अभियुक्तगणों द्वारा माननीय न्यायालय समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। जमानत आवेदन का विरोध करते हुये सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया कि अभियुक्तगणों द्वारा किया गया अपराध गंभीर प्रकृति का है तथा अभी प्रकरण की जांच चल रही है। अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुये माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत आवेदन निरस्त कर चारों अभियुक्तगणों को जिला जेल मण्डला भेजा गया।

No comments:

Post a Comment