पुल पर रेलिंग पर बैठा युवक, नीचे नदी में जा गिरा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 18, 2021

पुल पर रेलिंग पर बैठा युवक, नीचे नदी में जा गिरा

मण्डला - प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नारायणगंज के पास बलाई पुल के ऊपर से देर रात्रि राकेश कुछवाहा पिता छोटे लाल उम्र 40 साल फुटाताल मड़ई मोहल्ला जबलपुर जो की नारायणगंज में फर्नीचर का कार्य करता हैं। 

वहीं शुक्रवार की रात्रि में अपने एक मित्र के साथ पास की बालाई नदी के बने पुल के ऊपर रेलिंग में बैठा हुआ था। तभी अचानक अनियंत्रित हो गया और युवक नीचे गिर गया। जिसकी जानकारी टिकरिया पुलिस को दी गई। वहीं आज शनिवार को सुबह से ही होमगार्ड और SDERF की रेस्क्यू टीम तलाश कर रही हैं। अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया।

No comments:

Post a Comment