मण्डला पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर बाइक चोर गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 11, 2021

मण्डला पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

मण्डला - दिनांक 07/09/2021 की रात्रि में पवन मरावी पिता विजय कुमार मरावी उम्र 21 साल निवासी माली मोहगांव जो हाल में संजय उइके का मकान शांति नगर बिझिया मंडला में अपनी मोटरसाइकिल नंबर MP 51 MH 8582 एच.एफ. डिलक्स काला नीला रंग बाहर आंगन में खड़ी कर दिया था। दिनांक 08/09/2021 के सुबह करीब 7.00 बजे उठकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है. जिसकी रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रं. 427/2021 धारा 379 ताहि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और तत्काल  पुलिस टीम मौके मे रवाना होकर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गयी. मोटरसाइकिल तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति ग्राम गाजीपुर में मोटर साईकिल बेचने के फिराक में है. सूचना पर पुलिस टीम मौके मे जाकर चोरी गयी मोटरसाइकिल सहित आरोपी को पकड़ा गया. जिसने अपना नाम जुबेर अली पिता जाहिद अली उम्र 21 साल निवासी कोष्टा मोहल्ला मंडला का रहने वाला बताया. मण्डला कोतवाली पुलिस ने आरोपी से चोरी गयी मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया जिसे जे. आर. माननीय न्यायालय मडला पेश किया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक नीलेश दोहरे, प्रधान आरक्षक रमेश माहुले, आरक्षक योगेश सरोते, नवीन यादव आदि मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment