अग्रवाल समाज के चुनाव सम्पन्न विनोद बने सरपंच - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, September 6, 2021

अग्रवाल समाज के चुनाव सम्पन्न विनोद बने सरपंच


मण्डला। विगत दिवस अग्रवाल भवन सदर बाजार में अग्रवाल समाज के अग्रवाल पंचायत एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल के चुनाव संपन्न हुए चुनाव अधिकारी आशीष अग्रवाल पड़ाव, इंद्रकुमार अग्रवाल बंटी, सुनील अग्रवाल राधास्वामी के मार्गदर्शन में चुनाव सम्पन्न कराए गए। अग्रवाल पंचायत के चुनाव में विनोद अग्रवाल लकी ऑटो को सरपंच चुना गया। सीताराम अग्रवाल अरुण अग्रवाल आलोक गोयल रामेश्वर अग्रवाल को पंच चुना गया। अग्रवाल नवयुवक मण्डल के चुनाव में मधुर अग्रवाल गैस कंपनीको अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी में अभय, मानस, परिवेश, अमन को चुना गया सभी पदाधिकारियों को वर्तमान पंचायत के सरपंच सुनील अग्रवाल सराफ, अरुण अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,आलोक गोयल ने बधाई प्रेषित की है। साथ ही सामाजिक बंधुओं ने नवकार्यकारणी को अग्रिम कार्यकाल को लेकर शुभकानाएं भी प्रेषित की है। इस दौरान अमित भोलू अग्रवाल, देवेन्द्र सल्लू विशेष योगदान रहा साथ ही अग्रवाल समाज का मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सल्लू अग्रवाल एवं अनमोल अग्रवाल को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment