मण्डला - केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का 15 सितम्बर को मंडला आगमन हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री कुलस्ते 15 सितम्बर को प्रातः 9:30 बजे जबलपुर से कुड़ामैली विकासखण्ड नारायणगंज के लिए रवाना होंगे। श्री कुलस्ते प्रातः 10:30 बजे कुड़ामैली पहुंचकर आदर्श हायर सेकण्ड्री विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं 10:45 बजे कुड़ामैली से मंगलगंज के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री कुलस्ते 11 बजे मंगलगंज पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री कुलस्ते दोपहर 1:15 बजे मंगलगंज से मंडला के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 2 बजे मंडला पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री कुलस्ते सायं 7 बजे मंडला से निवास के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 8:30 बजे निवास पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते रात्रि 10 बजे निवास से जेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 10:20 बजे जेवरा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। इसी प्रकार राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 16 सितम्बर को प्रातः 9 बजे जेवरा से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री कुलस्ते सायं 6:30 बजे मंडला पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते 17 सितम्बर को प्रातः 9 बजे रामनगर से जन-जागरण यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद राज्यमंत्री 10 बजे मुख्य अतिथि के रूप में अमर शहीद महाराजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह जन्मस्थली मंडला में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे 10:30 बजे मंडला से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। श्री फग्गन सिंह कुलस्ते दोपहर 3 बजे जबलपुर से डिठौरी विकासखण्ड नैनपुर के लिए रवाना होंगे तथा सायं 5:30 बजे डिठोरी पहुंचकर अमर शहीद महाराजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। श्री कुलस्ते सायं 7 बजे डिठौरी से पाड्या, छपरा, विकासखण्ड केवलारी जिला सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगे।
Tuesday, September 14, 2021
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम
Tags
# Mandla
Share This
About newswitness
Mandla
Labels:
Mandla
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.
No comments:
Post a Comment