नर्मदा नदी में मिला बेहोशी की हालत में युवक, होमगार्ड और SDERF ने किया रेस्क्यू... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, September 4, 2021

नर्मदा नदी में मिला बेहोशी की हालत में युवक, होमगार्ड और SDERF ने किया रेस्क्यू... देखे वीडियो

मण्डला - रपटा घाट में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की क्यूआरटी टीम को सूचना प्राप्त हुई की नर्मदा नदी के छोटे रपटा पुल के बीच में बने पिलर में एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल होमगार्ड की क्यूआरटी टीम एवं  एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुँच अज्ञात व्यक्ति का रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

और पुलिस को सूचना देकर बुलवाया गया साथ ही अज्ञात व्यक्ति जो बेहोशी की हालत में था उसे तत्काल ऑटो रिक्शा में रख जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया। इस दौरान रेस्क्यू कार्य में होमगार्ड से रेस्क्यू टीम प्रभारी हवलदार कोमल सिंह, सैनिक सुखरत सिंह परतेविनोद यादवभारतपुन्नूराम चरणब्रह्मानंदरामप्रकाशराजेश एवं एसडीईआरएफ टीम से सन्नी श्रीवासराहुल नंदाअजीत धुर्वेदेवेंद्र भवेदीसदन भांडे मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment