जो माई को स्वच्छ रखेगा उसकी रक्षा स्वंय माई करेगी -भासेविप - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, February 9, 2022

जो माई को स्वच्छ रखेगा उसकी रक्षा स्वंय माई करेगी -भासेविप

मण्डला - मां नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर रपटा घाट मै श्रमदान मे लगे युवा. अनावश्यक अन्य प्रदूषित पदार्थो के वस्तु का मां नर्मदा जी मै उपयोग न करें भागीरथ सेवा विकास परिवार के युवा मां नर्मदा जी के दर्शन एवं पूजन स्नान करने वाले श्रद्धालुओ से आग्रह किया की मां नर्मदा जी पर अनावश्यक प्रदूषण न करें।

साबून से स्नान कपड़े न धोंये पूजा पाठ के बाद सामाग्री साथ ले जायें या चिन्हित स्थान पर ही डालें पोलीथीन का उपयोग एवं कागज के दिये का प्रयोग न करें छोटे बच्चों के परिजनो को अवगत कराया गया की छोटे बच्चों को साथ मे ही स्नान करायें एवं उन्हे अकेले न छोड़े भागीरथ सेवा विकास परिवार के युवा सामाज मे निरंतर अपना निस्वार्थ भाव से योगदान दे रहे।

कम व्यवस्था के बाद भी समाज के प्रति समर्पित भावना सदैव पर्यावरण प्रकृतिक संरक्षण सामाज बदलाव मे कार्य करते रहते है इस अवसर पर यूथ अध्यक्ष बीएसवीपी भाई शीतल कुमार जी छात्र इकाई अध्यक्ष भाई अमित यादव जी रक्तदान प्रभारी भाई प्रयांसु यादव एवं अन्य सदस्य कार्यकर्ता दुर्गेश चौधरी, लकी बरमैया, आकाश पूसाम, केशव मशराम, आकाश नंदा, विनय बरमैया, स्नेहिल नंदा, आमोस नंदा, साहिल जंघेला, सुसील, रोहित यादव, सोनू यादव अन्य युवा उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment