पीएम आवास हितग्राहियों को सस्ती रेत देने मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल नहीं : संजय सिंह परिहार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, February 24, 2022

पीएम आवास हितग्राहियों को सस्ती रेत देने मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल नहीं : संजय सिंह परिहार


ठेकेदार निर्धारित रकवा  के बाहर कर रहे अवैध उत्खनन

 

जिले में अनेक अवैध रेत खदानों से रेत का हो रहा परिवहन

 

मण्डला - मंडला जिले के मोहगांव घुघरी विकासखंड में अनेक रेत की खदान अवैध रूप से संचालित हो रही हैं इन खदानों से बड़ी मात्रा में रेत का परिवहन निरंतर जारी है रेत के ठेकेदार द्वारा जिले की सभी खदानों में निर्धारित रखवा से बाहर जाकर रेत का खनन कर परिवहन किया जा रहा है खेद का विषय यह है  जिले के गरीब आदिवासी एवं अन्य वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए सस्ती रेत उपलब्ध नहीं हैं, रामनगर में जनजाति गौरव दिवस के समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कहा था की प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए रियायत दर पर रेत उपलब्ध कराई जाएगी मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी गरीब जनता की सुनने वाला इस जिले में कोई नहीं है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो का मौन रहना कई सवालों को खड़ा कर रहा है। उक्त आशय के उदगार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संजय परिहार ने मोहगांव के चौपाल कार्यक्रम में व्यक्त किये, उन्होंने आरोप लगाया कि  पर्दे के पीछे रहकर जिले की कुछ संभ्रांत कारोबारी कहे जाने वाले लोगों का इस अवैध कारोबार में वरदहस्त प्राप्त है।

मंडला जिले में दुर्भाग्य का विषय है कि  रेत ठेकेदारों को निर्धारित रकवा से बाहर रेत खनन करने पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है, अनेक अवैध रेत की खदान देवगांव, पंछी पानी, उरी, कूडोपानी, बकचेरा दोना,मुनु,गुरार खेड़ा, झुरकी  पौड़ी, खर्रा छापर,मोहनिया  पटपरा, खुलेआम संचालित हो रही हैं, जिसमें बड़ी मात्रा में रेत का परिवहन निरंतर जारी है लेकिन इस जिले की गरीब जनता को महंगी रेत लेने मजबूर किया जा रहा है, प्रदेशसरकार का कहना है कि जिले की गौण खनिज पर पहला अधिकार  यहां के आदिवासी गरीब वंचित जरूरतमंद का है लेकिन जिले में सरकार की मंशा के विपरीत काम चल रहा है लेकिन रेत माफिया शासन के नियम विरुद्ध कार्य करते हुए अवैध रूप से रेत ठेके का संचालन कर न केवल गरीबों को हित के साथ कुठाराघात कर रहे हैं बल्कि सरकार का राजस्व का बड़ा नुकसान करने के साथ-साथ मंडला जिले के पर्यावरण के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है 

अवैध रूप से मशीनों के द्वारा उत्खनन कर नदियों को छलनी कर रहे हैं  गरीब आदिवासी जनता  व अन्य वर्ग  हित के साथ हो रहे  अन्याय को अब जिले की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी चौपाल कार्यक्रम कैंप मोहगांव में जनहित से जुड़े इस मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव के साथ क्षेत्र के. मानिक पन्द्रों मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र झारिया जनपद सदस्य प्रेम धुर्वे सेवादल अध्यक्ष प्रदीप बैरागी सोनू भवेदी आशीष मिश्रा नरेश यादव प्रकाश पदम संतु सिंह मरावी बलजु सिंह कुर्राम गुलाब सिंह मार्को मनीष मिश्रा नरेंद्र मरावी चंद्र सिंह मार्को अर्जना परते सहित स्थानीय नागरिकों  ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार मोहगांव थाना मोहगांव के नाम से ज्ञापन सौंपा कर मांग की गई किस जिले की गरीब जनता को सस्ते से सस्ते दामों पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण एवं सार्वजनिक हित के कार्यों में रेत उपलब्ध कराई जाए। वह जिले में संचालित अवैध रेत खदान तथा नियम विरुद्ध रेत खदानों से बाहर हो रहे खनन को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।

                                       

            

No comments:

Post a Comment