बच्चों ने की प्रकृति की अनुभूति - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, February 5, 2022

बच्चों ने की प्रकृति की अनुभूति

परिक्षेत्र जगमण्डल में अनुभूति शिविर का आयोजन

मंडला - पूर्व सामान्य वन मंडल मण्डला के  परिक्षेत्र जगमण्डल (अंजनिया) में  कमल अरोरा, वन संरक्षक पदेन वन मंडलाधिकारी के निर्देशन व वरुण यादव (भा.व.से.) उप वन मंडल अधिकारी जगमण्डल के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र जगमण्डल के अंतर्गत श्रीमति लतिका तिवारी उपाध्याय परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल, द्वारा अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अनुभूति कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि पारुल पाण्डे, क्षेत्रीय जनपद सदस्य व सभापति कृषि समिति जनपद पंचायत बिछिया शामिल हुए, जिन्होंने वन और पर्यावरण का महत्व बताते हुए शुभ अवसरों पर पौधारोपण करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

प्रकृति की अनुभूति कराने हेतु सबसे पहले सभी छात्र/छात्राओं को  वन भ्रमण कराया गया। वन भ्रमण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्रीमति लतिका तिवारी उपाध्याय एवं बालसिंह ठाकुर ने बच्चों को पेड़ पौधों, पक्षियों, जीव जंतुओं, नदियों के संरक्षण व उनका महत्व समझाया। 

पारिस्थितिक तंत्र एवं इसके घटकों को मानव जीवन से जोड़ते हुए उनके संरक्षण की आवश्यकता से अवगत कराया एवं प्रकृति की रक्षा का संकल्प दिलाया। वन भ्रमण के दौरान सभी बच्चों से प्रकृति से सबंधित कई पहेलियां पूछी गई, जिसके जवाब बच्चों ने पूर्ण तत्परता के साथ दिए। बच्चों को मटियारी बांध का भ्रमण कराया गया। 

भोजन उपरांत बच्चों को  डम शिराड  गेम में पहचानो; मैं कौन हूं खेल के माध्यम से वन्यप्राणियों, पक्षियों, एवं उनके रहवास की जानकारी दी गई। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को चॉकलेट्स एवं गिफ्ट्स दिए गए। तत्पश्चात जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कार वितरण किये गए।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में नो प्लास्टिक थीम पर सभी प्राकृतिक वस्तुओं का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए बच्चों को प्रकृति के और करीब ले जाने का प्रयास किया गया। वन ग्राम बघरोड़ी में आयोजित किए गए इस अनुभूति शिविर में शासकीय कन्या मा. विद्यालय रामनगर, शास. कन्या हाई स्कूल रामनगर, शास. माध्यमिक शाला चिल्फी से,शास.हाई स्कूल हर्राभाट, शास. माध्यमिक शाला हर्राभाट, शास. हाई स्कूल माधोपुर से   छात्र/छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विद्यालयों से शिक्षक शिक्षिकाओं में हरिश्चन्द धूमकेती, सागर झारिया, राधेस्याम मरकाम, नीलेश पटेल, श्रीमती कमला झारिया, उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में परिक्षेत्र जगमण्डल के समस्त वन स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।


खबरों से अपडेट रहने के लिए 


Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.

सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम 

(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस

मो. 9407091560

Email –info.newswitness@gmail.com


No comments:

Post a Comment