कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विशाल
मेश्राम ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का उपस्थिति एवं
मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया। साथ ही उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया कि
शीर्घ ही जिले के युवा शिक्षित बेरोजगारों के लिए मशरूम उत्पादन के लिए मशरूम बीज
उत्पादन इकाई की स्थापना कृषि विज्ञान केंद्र में की गई है जिसके कलेक्टर द्वारा
उद्घाटन पश्चात विक्रय का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में
मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण एवं वर्ष भर उपलब्ध फ्लोरा की स्थापना के लिए
केंद्र के वैज्ञानिकों डॉ. विशाल मेश्राम, डॉ. आर.पी. अहिरवार, डॉ. प्रणय भारती, नील कमल पन्द्रे, केतकी धूमकेती द्वारा नवीन पटले एडिशनल कमिश्नर को
प्रस्ताव स्वीकृति हेतु प्रदाय किया गया जिससे जिले में स्वीकृति पश्चात राशि
आवंटित होने पर प्रशिक्षण एवं फ्लोरा की स्थापना केन्द्र में की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. नवीन पटले, एडीशनल कमिश्नर एवं एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर राष्ट्रीय
मधुमक्खी बोर्ड भारत सरकार उपस्थित थे। कार्यशाला में सहकारी प्रबंधक संस्थान
भोपाल के कार्यक्रम निदेशक डॉ. अमित मुद्गल एवं कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डला के
वैज्ञानिक तथा जिले के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, उपसंचालक कृषि मधु अली, नाबार्ड जिला प्रबंधक अखिलेश वर्मा, सहायक संचालक देवेन्द्र बारस्कर, सहायक संचालक आर.डी. जाटव, सहायक संचालक उद्यान नेतलाल शरणागत तथा कृषक उत्पादक
संगठनों के कार्यपालन अधिकारी रंजीत कछवाहा, सुरेन्द्र गुप्ता, डॉ. मालवीय, श्री यादव कार्ड संस्था, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं हनी मेन के नाम से प्रसिद्व निशार कुरैशी, प्रगतिशील कुषक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment