रंजीत कछवाहा बने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष एवं विमल दह्बरा बने श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, April 28, 2022

रंजीत कछवाहा बने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष एवं विमल दह्बरा बने श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

मण्डला - कछवाहा समाज मंडला के श्रीराम मंदिर ट्रस्ट का मतदान प्रक्रिया से चुनाव संपन्न हुआ. कुल तीन प्रत्याशी कोमल चंद कछवाहा (पार्षद), रंजीत कछवाहा एवं संतोष कछवाहा के बीच हुए चुनाव में रंजीत कछवाहा विजय घोषित हुए एवं श्रीराम मंदिर ट्रस्ट कमेटी पड़ाव वार्ड मंडला के अध्यक्ष घोषित किये गए. इसके कुछ दिनों पूर्व श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट कमेटी भगत सिंह वार्ड मंडला के अध्यक्ष पद हेतु विमल दह्बरा एवं रविशंकर कछवाहा दो फार्म जमा हुए किन्तु चुनाव समिति की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत रविशंकर का फार्म निरस्त हो गया. परिणाम स्वरूप चुनाव समिति के द्वारा विमल दह्बरा श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट कमेटी भगत सिंह वार्ड मंडला के निर्विरोध अध्यक्ष बने. श्रीराम मंदिर पड़ाव वार्ड मंगल भवन परिसर में सम्पादित हुए चुनाव के पश्चात् चुनाव समिति के सदस्य एवं नेतृत्व कर रहे श्री नारायण कछवाहा के द्वारा कछवाहा समाज केउपस्थित स्वजातीय बंधुओं के द्वारा रजिस्टर में हस्ताक्षर कर परिणाम को विवरण सहित लिखकर पंजीबद्ध किया गया साथ ही मौखिक घोषणा भी की गई. तीनों प्रत्यासियों में कुल 307 मतदान में 137 मतदान चुनाव चिन्ह-उगता सूरज प्रत्याशी कोमल चंद कछवाहा पार्षद, कलम चुनाव चिन्ह कलम और दवात चिन्ह के प्रत्याशी रंजीत कछवाहा 156 मतदान, 13 मतदान उडती पतंग चिन्ह के प्रत्याशी संतोष कछवाहा को मतदान प्राप्त हुए एवं 01 मतदान निरस्त हुआ. इस प्रकार 19 मतदान से रंजीत कछवाहा श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष विजयी घोषित किये गए. कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित अध्यक्ष शशिशंकर कछवाहा, हरिराम कछवाहा, सीताराम कछवाहा, दीपचंद कछवाहा, नारायण कछवाहा, रमेश कछवाहा, घनश्याम कछवाहा, रामाधार कछवाहा, अजय सिंह कछवाहा, ब्रजेश कछवाहा, प्रताप कछवाहा, सागर कछवाहा, संजीत कछवाहा, बसंत कुशवाहा के द्वारा सभी को शुभकामना दी गई. भगवान् श्री राम मंदिर में पूजन अर्चन प्रसाद, मिठाई सभी का तिलक वन्दन ढोल बाजे के साथ श्रीराम मंदिर से श्री राधा कृष्ण मंदिर तक दोनों प्रत्यासियों के साथ स्वजातीय बंधू गए श्री राधाकृष्ण मंदिर में भी अर्चन प्रसाद, मिठाई सभी का तिलक वन्दन ढोल बाजे के साथ सभी साथी दोनों विजयी प्रत्यासियों के घर भी विजय जुलुश ले जाया गया.विजयी प्रत्यासियों परिवार के सदस्यों एवं पड़ोसियों के द्वारा स्वागत , तिलक वन्दन, स्वल्पाहार किया गया.


No comments:

Post a Comment