एआईसीसी से नियुक्त डीआरओ गौरव तिवारी ने दिए चुनाव संबंधी निर्देश
मण्डला - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार कांग्रेस संगठन के चुनाव करवाये जाने हैं। इस हेतु एआइसीसी द्वारा प्रत्येक जिला संगठन हेतु डीआरओ नियुक्त किये गए हैं। इसी क्रम में मण्डला जिले हेतु नियुक्त डीआरओ गौरव तिवारी वीरू प्रवक्ता उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी का सोमवार को मण्डला आगमन हुआ। उनके द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मण्डला में जिला पदाधिकारियों ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक ली गई। इस बैठक में उन्होंने बताया कि एआईसीसी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार किस तरह संगठन चुनाव करवाये जाने हैं। जिले के सदस्यता आंकड़े सहित जिन ब्लॉकों में चुनाव होने हैं उनकी भी विस्तृत जानकारी श्री तिवारी द्वारा दी गई।
उन्होंने बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष व एक
डेलीगेट की जानकारी बूथवार तैयार करने हेतु निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला
कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने जिले की सदस्यता सहित संगठन की जानकारी डीआरओ
को दी। बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने प्रत्येक स्तर पर की गई सदस्यता के
वेरिफाइड आंकड़े पीसीसी द्वारा जारी करवाने हेतु प्रस्ताव पारित करवाया। इस दौरान
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष गण
व समस्त अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment