शादी में गया युवक हुआ लापता, जंगल में मिला पत्थरो के बीच दबा हुआ शव - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, May 11, 2022

शादी में गया युवक हुआ लापता, जंगल में मिला पत्थरो के बीच दबा हुआ शव

मण्डला - हिरदेनगर पुलिस चौकी को गूड़ा अंजनिया ग्राम के जंगल में पत्थरो के बीच दबा हुआ एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। जानकारी लगते ही मौके पर हिरदेनगर पुलिस पहुंची और शव को पत्थरो के बीच से बाहर निकाल कर शिनाख्त कराई गई। जिस पर ग्राम गूड़ा अंजनिया के ही राजेन्द्र प्रसाद उइके उम्र 35 पिता बुधराम के रूप में हुई है। राजेन्द्र प्रसाद उइके 8 मई को एक शादी में गया हुआ था। तब से लुपाता था। आज जंगल में युवक का पत्थर के बीच दबा हुआ शव देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने हिरदेनगर पुलिस को दी। फिलहाल हिरदेनगर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment