राष्ट्रीय एकता शिविर रायपुर में मंडला जिले की नेहा का हुआ चयन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, May 20, 2022

राष्ट्रीय एकता शिविर रायपुर में मंडला जिले की नेहा का हुआ चयन

मण्डला - भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल  द्वारा दिनाँक 21मई से 27 मई तक पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जाएगा । भारत सरकार रासेयो क्षेत्रीय निदेशालय रायपुर शिविर में मध्यप्रदेश राज्य से 3 छात्र एवं 3 छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना  स्वयंसेवक एवं 1 रासेयो कार्यक्रम अधिकारी इस शिविर में सहभागिता करेंगे जिसमें रानी दुर्गावती पीजी कॉलेज मंडला बीएससी फाइनल ईयर मैथ्स की छात्रा  नेहा चौबे राष्ट्रीय एकता शिविर में  सहभागिता करते हुए मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसमें राज्य की कला संस्कृति में रूचि रखते हुए  अपनी सांस्कृतिक गतिविधियो पारंपरिक वेशभूषा अपनी संस्कृति और कल्चर का आदान प्रदान करेंगी  । साथ ही इस शिविर में चयनित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर परीक्षेत्र के अंतर्गत रेणुका सिंह राजपूत, नेहा चौबे, विक्रम जयसवाल, प्रिया अहिवार, सत्यम , संदीप यादव आदि स्वयं सेवक शिविर में सहभागीता करेंगे ।  एन आई सी शिविर में चयनित होने पर राष्ट्रीय सेवा योजना रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी डॉ अशोक कुमार मराठे सर एवं मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर देवांशु गौतम सर के द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दीं साथ ही रानी दुर्गावती पीजी कॉलेज मंडला प्राचार्य डॉ राजेश चौरसिया रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिता झारिया मैडम,बालक कार्यक्रम अधिकारी  डॉ अरविंद ठाकुर सर ओर वरिष्ठ स्वयंसेवकों में निक्की चौबे ,यशवीर प्रकाश, सौरभ नामदेव ,प्रियंका धुर्वे, नीरज, दीक्षा ,योगेंद्र तिवारी, नर्मदा यादव, नेहा ,दीपाली आदि के द्वारा शिविर में चयन होने पर अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी


No comments:

Post a Comment