15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, May 13, 2022

15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप

मंडला - आवेदक रोहित श्रवण पटेल पिताश्री धनेश्वर प्रसाद उम्र 33 साल निवासी जवाहर वार्ड मंडला से पटवारी आरोपी प्रदीप सैयाम पटवारी हल्का नंबर 35 / 70 ग्राम  तहसील मंडला तथा सह आरोपी संजय बंशकार पिता स्वर्गीय मदन वंशकार उम्र 45 वर्ष ग्राम कोटवार ग्राम तहसील एवं जिला मंडला ने मद परिवर्तित की गई भूमि का बटांकन करने के एवज में 15000 रिश्वत की मांग पटवारी प्रदीप सैयाम द्वारा की गई थी जो आज दिनांक 13 मई को आरोपी प्रदीप सैयाम पटवारी द्वारा यह राशि ग्राम बिनेका के कोटवार संजय बंशकार को दिलाई गई। उसी समय रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा कोटवार को पटवारी मौके से हुआ फरार. यह कार्यवाही ग्राम बिनेका में हुई. उक्त कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक भूपेंद्र दीवान तथा लोकायुक्त जबलपुर की 10 सदस्यों की टीम द्वारा की गई है।



No comments:

Post a Comment