मंडला जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम पातादेई में अज्ञात व्यक्ति ने घर की छत में सो रहे तीन लोगों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दि. जानकारी लगते ही मोहगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. ये सभी मृतक ग्राम पातादेई के निवासी है.
जिसमें महिला का सर आरोपियों ने धड़ से
अलग कर दिया है. 1 पुरुष व 1 लड़की की भी आरोपियों ने गला काटकर
हत्या कर दी. मृतकों के नाम नर्मद सिंह पिता मान सिंह वरकड़े उम्र 62 वर्ष , सुकरती बाई पति नर्मद सिंह वरकड़े उम्र 57, कुमारी महिमा पिता सुंदर लाल बरकड़े उम्र 12 वर्ष है. पुलिस जाच में जुटी.
No comments:
Post a Comment